दानापुर मंडल महिला कल्याण संगठन की ओर से छाता का वितरण

943
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विकट संक्रमणकाल में बढते गर्मी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, दानापुर की अध्यक्षा, सुप्रिया द्वारा “बढते कदम स्कूल” एवं “मसाला केंद्र” के शिक्षकों तथा कर्मियों के बीच उच्च कोटि का छाता वितरण किया गया | यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस में संगठन की सचिव रूची आचार्या, महासचिव अनुभा मौर्या एवं कल्याण निरीक्षक एकलव्य कुमार ज्योति आदि मौजूद थे।

सुप्रिया ने सभी लोगों को इस संकट की घड़ी में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि महिला कल्याण संगठन अपने कर्मचारियों के सहायतार्थ चौबीसो घंटे उपलब्ध है। इसके साथ ही सुप्रिया ने महिला कल्याण संगठन हेतु कार्यरत कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी संजय कुमार को सहायतार्थ 5000 की नगद राशि भी प्रदान की गई । मालूम  हो कि पूर्व में भी दानापुर मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा इस वैश्विक महामारी के दौर में फ्रन्टलाईन के कर्मियों के बीच एक बैग में भर कर स्वास्थ्य सुरक्षा किटों का वितरण किया जा चुका है, जिसमें डिटाल साबुन, सेनेटाईजर, फेस मास्क, डिजीटल थर्मामीटर आदि शामिल था । महिला कल्याण संगठन रेल कर्मचारियों के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के मद्देनजर बाहरी लोगों की भी समय-समय पर परिस्थितियों एवं उपलब्धता के अनुसार मदद करती रहती है। इस वैश्विक महामारी के लॉक डाउन में बाहरी जरूरतमंदों गरीबों और असहायों के बीच भोजन का भी वितरण किया जा चुका है।

 

 

 

LEAVE A REPLY