लोगों के बीच साबुन और मास्क का वितरण

828
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र पासवान ने संक्रमण से बचाव हेतु पटना के दक्षिणी हनुमान नगर रोड नम्बर एक में लोगों के बीच साबुन और मास्क का वितरण किया। साथ ही करोना से कैसे बचा जाए उसका उपाय भी लोगो को बताया।

श्री पासवान ने लोकमंच परिवार की तरफ से लोगों से निवेदन किया कि बहुत जरूरी काम रहे तो ही घर से निकलें, और जब बाहर निकलें तो मास्क जरुर लगाएं और लॉक डाउन का पालन करें।उन्होंने यह भी कहा कि बाहर से जब भी वापस घर लौटें तो अच्छे से हाथ-पैर धोएं और सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

LEAVE A REPLY