दानापुर स्टेशन पर रेलवे द्वारा प्रवासियों के बीच भोजन-पानी का वितरण

989
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. देश में जारी लॉक डाउन के बीच अलग-अलग राज्यों के ट्रेनों से दानापुर स्टेशन पर आने वाले प्रवासी मजदूरों के बीच पूर्व मध्य रेल एवं दानापुर रेल मंडल की ओर से भोजन और पानी का वितरण किया गया | इस में पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य अभियंता ( संकेत एवं दूरसंचार )राजेश कुमार,रोटरी क्लब की बिंदु सिंह, दानापुर मंडल के वरीय अभियंता ( संकेत एवं दूर संचार ) राजेश कुमार कुशवाहा,राजेश पाण्डेय,अमित कुमार, बीके मेहता,रूद्र प्रताप सिंह,अरुण कुमार झा ने ई शामिल थे |

प्रमुख मुख्य अभियंता  राजेश कुमार ने बताया है कि सोमवार को दानापुर स्टेशन पर अलग-अलग जगहों से आने वाले करीब 1000 से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनकी जरूरतों को ध्यान में रख कर भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया है | उहोंने बताया कि रेलवे की ओर से पटना,राजेन्द्र नगर ,पाटलिपुत्र,आरा,बक्सर आदि स्टेशनों पर भी प्रवासी मजदूरों के अलावा स्टेशन के आसपास भटक रहे गरीबों,असहायों और जरुरत मंद लोगों को भी भोजन  कराया जा रहा है |

 

LEAVE A REPLY