सुधीर शर्मा के नेतृत्व में असंतुष्ट भाजपाईयों की चिंतन बैठक

1135
0
SHARE

42364171-4ba3-4728-912a-44b97665200f

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने चिंतन बैठक कर पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाया.गेट टू गेदर हॉल में गुरूवार को भाजपा से असंतुष्ट चल रहे नेताओं ने सुधीर शर्मा से संघर्ष करने को कहा तथा अपनी बात को केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने का फैसला लिया.

इस बैठक में सुधीर शर्मा ने कहा कि वो कभी भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहें है. हमेशा दिन रात एक कर पार्टी के लिए कार्य किया है. लेकिन अपनी बात पर आज भी कायम है.पूरे बिहार से जुटे भाजपा के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने सुधीर शर्मा को पार्टी लाईन से दरकिनार करने पर क्षोभ व्यक्त किया. चिंतन बैठक में भाग ले रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगामी मई माह में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी.

LEAVE A REPLY