जन-जन तक सरकारी उपलब्धियां पहुंचाने का विधायकों को निदेश

911
0
SHARE

b-j-p-1

संवाददाता.रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में उनके रांची स्थित आवास पर भाजपा विधायक दल की हुई बैठक में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बैठक में लिये गये फैसले की जानकारी देते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए जिला और प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। संबंधित जिले के प्रभारी मंत्रियों की ओर से प्रत्येक जिले में एक-एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए  सांसद  और विधायक भी सौंपी गयी भूमिकाओं का निर्वहन करेंगे। बैठक में पार्टी के अधिकांश विधायक मौजूद थे। इस दौरान कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।

बैठक में पार्टी विधायकों से नोटबंदी के बाद नकद जमा राशि सहित कई मुददों पर भी चर्चा हुई। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री की ओर से सभी विधायकों को विहित प्रपत्र भी सौंपा गया है।

 

 

LEAVE A REPLY