दीघा-सोनपुर एवं छपरा-आरा पुल उतर बिहार को जोड़ने वाला गांधीसेतु का बनेगा विकल्प- तेजस्वी

1127
0
SHARE

1447996457-648

निशिकांत सिंह.पटना.शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पथ निर्माण विभाग,बिहार राज्य पथ विकास निगम एवं पुल निर्माण निगम के वरीय अधिकारियों के साथ दीघा-सोनपुर सड़क पुल के उदघाटन समारोह की समीक्षा पुल का स्थल निरीक्षण कर किया तथा अधिकारियों एवं निर्माण कार्य मे लगी एजेन्सी को निदेश दिया की बचे हुए सभी कमों को कल शाम तक निश्चत रुप से पूरा कर लिया जाय।दिन रात एक कर सभी काम पूरे किये जायें।पुल निरीक्षण के क्रम मे उपमुख्यमंत्री दीघा से परमानंदपुर होते हुए दीघा वापस आये।
उपमुख्यमंत्री पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंगा नदी पर नव निर्मित दीघा -सोनपुर एवम छपरा -आरा सड़क पुल गाँधी सेतु के बाद उतर बिहार को जोड़ने वाला दूसरा और तीसरा विकल्प बनेगा।विकास के पथ पर महागठबंधन की सरकार ने एक और मजबूत क़दम आगे बढ़ा दिया है।पुल के निर्माण मे गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया है।पुल के पहुँच पथ मे कुछ काम बचा हुआ है जिसे कल शाम तक पूरा कर लिया जायेगा।
पत्रकारों के एक प्रश्न के उतर मे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 11जून बिहार पुल निर्माण निगम का स्थापना दिवस है और इसी दिन लालू प्रसाद जी का जन्म दिन भी है साथ ही रविवार का भी दिन है।15जून के बाद पीपा पुल को भी खोला जाना है ऐसी स्थिति मे 11जून का दिन सब से उपयुक्त है।इस दिन महागठबंधन की सरकार बिहार की जनता को पुल का बड़ा उपहार देने जा रही है। जून के बाद पुल से गुजरने वालों को कोई तकलीफ न हो इस पर ध्यान रखा गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुल का उदघाटन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी व लालू प्रसाद जी के गरिमा मई उपस्थिति होगा।

LEAVE A REPLY