दीघा रेलपुल पर दौड़ेगी छ: जोड़ी सुपरफास्ट,हुआ ट्रायल परिचालन

1198
0
SHARE

images (11)

सुधीर मधुकर.पटना. शनिवार को दीघा गंगा रेल पुल पर इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कॉमर्शियल ट्रेन का सफल ट्रायल परिचालन किया गया। इस के लिए 42 सीमेंट की बोरियों को ट्रेन में लाद कर पाटलिपुत्र से पहलेजा के बीच चलाया गया | अब इसी चालू माह 1 अगस्त से छः जोड़ी सुपरफास्ट गाड़ियों का परिचालन अब बरौनी-मोकामा-पटना की जगह बरौनी-शाहपुर पटोरी-सोनपुर से दीघा ब्रिज से होकर पाटलिपुत्र -दानापुर मार्ग से किया जाएगा | इस का ठहराव अस्थायी रूप से दानापुर स्टेशन पर भी होगा | दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि इस ट्रायल के बाद इस मार्ग पर सुपरफास्ट गाड़ियों का परिचालन के साथ साथ भविष्य में मेमू गाड़ियों का भी परिचालन होने लगेगा | इस मार्ग पर मेमू गाड़ियों का अधिक से अधिक  परिचालन शुरू होने से गाँधी सेतु से लोगों को मिलेगा निजात | दीघा रेल पुल से होकर पहली सुपरफास्ट ट्रेन 1 अगस्त से एलटीटी-कामख्या एसी एक्सप्रेस (12519 ) रात्रि 11 बज कर 40 मिनट पर आएगी और 11 बज कर 50 मिनट पर रवाना होगी | वापसी में 5 अगस्त को यही ट्रेन ( 12520 ) दिन में 1 बज कर 15 मिनट पर आएगी और 1 बजे कर 25 मिनट पर रवाना होगी | 6 अगस्त से से डिब्रूगढ़-नईदिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ( 12423 ) पाटलिपुत्र स्टेशन पर रात्रि 9 बज कर 30 मिनट पर आएगी और 20 मिनट रुकने के बाद 9 बज कर 50 मिनट पर रवाना होने के बाद 10 बज कर 08 मिनट पर दानापुर स्टेशन पहुंचेगी और वहाँ 2 मिनट रुकने के बाद 10 बज कर 10 मिनट पर वहाँ से रवाना होगी | 6 अगस्त को वापसी में यह ट्रेन ( 12424 ) पाटलिपुत्र में रात्रि 1 बज कर 45 मिनट पर आएगी और 2 बज कर 5 मिनट पर रवाना होगी | 6 अगस्त को गुवाहाटी –आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ( 12505 ) रात्रि 2 बज कर 48 मिनट पर आएगी और 3 बज कर 8 मिनट पर रवाना होगी | 6 अगस्त को वापसी में यह ट्रेन ( 12506 ) रात्रि में 9 बज कर 50 मिनट पर आएगी और 10 बज कर 20 मिनट पर रवाना होगी | 6 अगस्त को गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोतर संपर्क क्रांति ( 12501 ) रात्रि 9 बज कर 50 मिनट पर आएगी और 10 बज कर 20 मिनट पर रवाना होगी | 8 अगस्त को वापसी में यह ट्रेन ( 12502 ) दिन में 2 बज कर 45 मिनट पर आएगी और 2 बज कर 55 मिनट पर रवाना होगी | 6 अगस्त को जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ( ( 12487 ) सुबह 5 बज कर 10 मिनट पर आएगी और 5 बज कर 20 मिनट पर रवाना होगी | 6 अगस्त को वापसी में यह ट्रेन ( 12488 ) रात्रि 11 बज कर 20 मिनट पर आएगी और 11 बज कर 30 मिनट पर रवाना होगी | 9 अगस्त को सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोतर संपर्क करांति एक्प्रेस ( 15601 ) और यही ट्रेन वापसी में 12 अगस्त को सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोतर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ( 15602 ) चलेगी |

 

LEAVE A REPLY