दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने एम्स में लिया कोरोना का टीका

995
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मंगलवार को प्रदेश भाजपा के महामंत्री और दीघा विधायक डा. संजीव चौरसिया ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोवैक्सीन फेज-3 का पहला डोज का टीका लिया। संस्थान के सुपरिटेंडेंट डा. सीएम सिंह ने उन्हें इंजेक्शन दिया। इस मौके पर संस्थान के उपनिदेशक डा. परिमल, डा. विन्दे एवं डा संजय पांडेय आदि उपस्थित थे।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विधायक डा.संजीव चौरसिया ने कोरोना टीका लेकर समाज को जागृत करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। कोरोना टीका को लेकर टीका-टिप्पणी करने वालों पर यह करारा प्रहार है।
उल्लेखनीय है कि डा. चौरसिया पहले विधायक हैं, जिन्होंने न केवल कोरोना की जंग जीती, बल्कि कोरोना का टीका लेकर आमजनों को नया संदेश दिया है।कोरोना टीका को लेकर अनर्गल प्रलाप करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को डा. चौरसिया ने करारा जवाब दिया है।  इंजेक्शन लेने के बाद डा. संजीव चैरसिया ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित शुद्ध स्वदेशी इंजेक्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंजेक्शन लेते हुए मुझे गौरव महसूस हो रहा है। विपक्ष को अब अपनी आंखों से टिन का चश्मा उतार लेना चाहिए।

 

 

 

LEAVE A REPLY