दीघा आईटीआई के सामने चिकित्सक की गोली मारकर हत्या

1132
0
SHARE

gun_fire_murder_650_012916041107

संवाददाता.पटना.दीघा में देर शाम मशहुर होमियो चिकित्सक अफजल अली को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है. घटना से लोगों में आक्रोश है. दीघा में सरेशाम शहर के प्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक डॉ. अफजल अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क क जाम कर दिया.

जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दीघा इलाके में आईटीआई के सामने रोका और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. बुरी तरह घायसल अफजल अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है. भीड़ ने दानापुर –गांधी मैदान सड़क को दीघा में जाम कर दिया है. मौके प अफरा-तफरी का माहौल है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस सतर्क है.

LEAVE A REPLY