“ सेवन “ब्रांड के साथ धोनी उतरे व्यापार में,रांची में पहला शोरूम खुला

1451
0
SHARE

Ranchi-13 (1)

संवाददाता.रांची.इंडियन क्रिकेट के स्टार महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने एक्सक्लूसिव स्टोर “ सेवन “के पहले शोरूम का रांची में उदघाटन किया.अपने ब्रांड का विस्तार करते हुए 2020 तक देशभर में 275 स्टोर खोलने की योजना है.

रांची स्थित सर्कुलर रोड में नुकुलस मॉल में गुरूवार को धोनी के सेवन के पहले शोरूम का उदघाटन हुआ और इस अवसर पर धोनी के जुटे हजारों फैन्स को संभालने में पुलिस को काफी मशकत करनी पड़ी.फैन्स रेलिंग तोड़कर शोरूम में घुस गए.

योजनानुसार सेवन का देशभर में 2020 तक 275 शोरूम खोला जाना है.स्पोर्ट्स व फिटनेस से जुड़े सामानों का 20-25 स्टोर इसी वर्ष खोला जाएगा.देखना दिलचस्प होगा कि धोनी का यह ब्रांड व्यापार की दुनियां में क्या गुल खिलाता है.

LEAVE A REPLY