धोनी पहुंचे दिवड़ी मंदिर,उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

928
0
SHARE

WhatsApp Image 2017-05-09 at 6.43.45 AM

संवाददाता.रांची/तमाड़.लोकप्रिय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी मंगलवार को तमाड़ स्थित प्रख्यात प्राचीन दिवड़ी मंदिर पहुंचे।वहां पहुंचकर भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी ने पूजा-अर्चना की और मत्था टेका व सोलह भुजी मां दिवड़ी का आशीर्वाद लिया।

उनके वहां पहुंचते ही प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।गौरतलब है कि धोनी अक्सर मां दिवड़ी मंदिर में जाकर पूजा करते है।भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी धोनी के साथ पूर्व में दिवड़ी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद ले चुके हैं।

LEAVE A REPLY