देशभर में ईद की धूम,अदा की गई ईद की नमाज

963
0
SHARE

06_07_2016-eed2

संवाददाता. रमजान का पवित्र महिना खत्म हो गया. और आज देश भर में ईद मनाई जा रहीं है. दुनियां भर में ईद के अवसर पर सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगी जाती है.  पूरे देश में आज ईद की नमाज अदा की गई. दिल्ली के जामा मस्जीद सहित पटना, रांची, लखनऊ सहित पूरे देश में ईद की नामाज अदा की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी बधाई दी है

पटना के गांधी मैदान में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. बच्चे बड़े सभी एक साथ अल्लाह से पूरे विश्व में शांति एवं अमन की दुआएं मांगी. गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचकर नमाज अदा किया और लोगो को मुबारकवाद दिया.

 

LEAVE A REPLY