देवघर से लौट रहे कांवरियों पर चढ़ा ट्रक,छ:की मौत

1068
0
SHARE

26_07_2016-jamui

संवाददाता.जमुई.देवघर से लौट रहे कावरियों को ट्रक ने रौंद दिया जिससे दर्जन भर कांवरियां घायल हो गए जिसमें छः कावंरियों की मौत घटना स्थल पर हो गई. देवघर से जलाभिषेक कर लौट रहे थे कांवरिया जिन्हें ट्रक ने रौंद दिया. घटना  जमुई के चकाई पेट्रोल पंप के पास की है.
सिमरिया के मुखिया चंद्रिका और हरेन्द्र ,पिपरिया के पूर्व मुखिया सुरेश बैठा, रामबाबू लोहार, शैलेश कुमार की मौके ही मृत्यु हो गयी. सभी मृतक बेतिया के योगापट्टी थाना के पिपरिया के रहने वाले थे.

कांवरियों का जत्था चकाई-जमुई मार्ग पर सोमवार को जलाभिषेक कर लौट रहे थे तभी पेट्रोल पंप के नजदीक बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे बैठे कांवरियों को कुचल दिया. घायलों को जमुई सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

LEAVE A REPLY