पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी,एक की मौत और एक घायल की हालत गंभीर

664
0
SHARE

अनमोल कुमार.पटना.राजधानी पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी में एक की मौत हो गई और एक घायल की स्थिति गंभीर है.घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र की है.गोविंद मित्र रोड स्थित आर्या होटल के सामने एक दवा दुकानदार संजीव सिन्हा एवं उसके एक कर्मचारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. दोनों को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां रजनीश सर्जिकल के मालिक संजीव सिन्हा ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे कर्मचारी की हालत बेहद गंभीर बताई जाती है.

घटना की जानकारी मिलते हैं पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, टाउन डीएसपी और पांच थाने के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है. आसपास का सीसी कैमरा खंगाला जा रहा है.वहीं दूसरी ओर एक दुकानदार ने बताया कि बाइक पर सवार अपराधी दुकान के पास गाड़ी रोक कर देखते ही गोली दागकर भागने में सफल हुआ. कुछ लोगों का कहना है कि सर्जिकल समान को लेकर दो कारोबारी के बीच रंजिश चल रहा था. यह घटना का कारण हो सकता है. वारदात का छानबीन जारी है.पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार वर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल की जांच पड़ताल ने लगे हुए हैं.

 

LEAVE A REPLY