दरभंगा-मधुबनी से पांच आतंकियों को एनआईए ने किया गिरफ्तार

949
0
SHARE

im9april

संवाददाता.दरभंगा.दरभंगा और मधुबनी से एनआईए की टीम ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है.हालांकि स्थानीय पुलिस इससे इंकार कर रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए आतंकियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार बर्द्धमान बम ब्लास्ट का आतंकी युसुफ मौलाना अपने चार सहयोगियों के साथ दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है. बंगाल एटीएस एवं एनआईए की संयुक्त ऑपरेशन में इन्हे गुरूवार को पकड़ा गया है. पश्चिम बंगाल के गोलपुर वीर भूमि इलाके के जेएमबी आतंकी संगठन का संचालन करने वाले युसुफ की तलाश खासकर बर्द्धमान बम बलास्ट की घटना के बाद बंगाल की एटीएस को थी.

सूत्रों का कहना है कि आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश किए थे. ये लोग बिहार में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसे लेकर ही ये मधुबनी और दरभंगा के बॉर्डर पर अपने लोगों के साथ बैठक कर रहे थे. इस बीच एनआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर अपने साथ बंगाल लेकर चली गई है.

LEAVE A REPLY