दानापुर के 36 स्वतंत्रता सेनानी और परिवार सम्मानित

1508
0
SHARE

khagaul.....svtantrata senani late rajendr prasad ki patni fulpati devi ko danapur ke sdo sanjiv kumar ne sammmanit kiye

सुधीर मधुकर.दानापुर. सोमवार को चम्‍पारण सत्‍याग्रह शताब्‍दी के मौके पर पर दानापुर के अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार ने अनुमंडल अंतर्गत के स्‍वतंत्रता सेनानियों और उस के परिजनों के घर-घर जा कर किया सम्‍मानित किया | साथ में अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे | अनुमंडलाधिकारी श्री कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों और उस के परिजनों को सरकार की ओर से शॉल के साथ प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मानित किये |

सरारी गांव सेनानी स्व.राजेन्द्र प्रसाद की 103 वर्षीय फूलमती देवी को प्रतीक चिन्ह देकर एसडीओ संजीव कुमार ने सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानी  स्व. राजेन्द्र प्रसाद सिंह पत्नी फूलमती देवी के पुत्र गोपाल प्रसाद ने बताया कि 1972 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पिताजी को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया था। उन्‍होने कहा कि देश की आजादी में इन सभी स्‍वतंत्रता स्वतंत्रता सेनानियों की अहम भूमिका रही है। बिहार में आयोजित चंपारण सत्‍याग्रह शताब्‍दी के मौके पर सरकार की ओर से सभी स्‍वतंत्रता सेनानी को सम्‍मानित किया जा रहा है। अनुमंडल में 36 स्‍वतंत्रता सेनानी को सम्‍मानित किया जा रहा है। जिसमें दानापुर प्रखंड के 7 बिहटा प्रखंड के 13 मनेर पव नौबतपुर प्रखंड के 8-8 स्‍वतंत्रता सेनानियों या फिर उनके आश्रितो को प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी द्वारा सम्‍मानित किया जा रहा है। दानापुर के स्‍वतंत्रता सेनानी राजेन्‍द्र सिंह की पत्‍नी सुरेश देवी को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्‍मानित किया गया है। शेष को उनके घर पर जाकर सम्‍मानित किया जा रहा है। इस के अलावा शाहपुर निवासी स्‍वतंत्रता सेनानी परमेश्‍वर प्रसाद सिंह के घर सम्‍मानित करने पहुंचे।  शाहपुर से अनुमंडलाधिकारी स्‍वतंत्रता सेनानी स्‍व0 जगदेव प्रसाद की पत्‍नी रामप्‍यारी देवी को सम्‍मानित करने हथियाकांध उनके घर पहुंचे व सम्‍मानित किया। अनुमंडलाधिकारी ने परमेशवर प्रसाद सिंह (शाहपुर) रामप्‍यारी देवी (हथियाकांध) ,चंद्रवाती देवी ( जमालुद्दीनचक) सरस्‍वती देवी (खगौल बदलपुरा) सावित्री देवी (कंकड़बाग कालोनी) उनके निवास स्‍थान पर पहुंच सम्‍मानित किया।

 

 

LEAVE A REPLY