दलित के मुद्दे पर लालू-नीतीश को सुमो ने किया बेनकाब

869
0
SHARE

549949_122787357908597_653706208_n (4)

संवाददाता.पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दलित मुद्दे पर लालू-नीतीश को साथ-साथ कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्रीजी  गुजरात की चिन्ता छोड़ कर पहले बिहार के दलितों की चिन्ता करें. राजधानी पटना से सौ किमी की दूरी पर मुजफ्फरपुर के पारू में दो दलित युवकों के साथ मारपीट और उनके मुंह में पेशाब करने की शर्मनाक घटना घटी है. महागठबंधन के नेता और उनके ‘बड़े भाई’ के 15 साल के राज में एक-दो नहीं, सैंकड़ों दलितों का सामूहिक नरसंहार हुआ तो ‘छोटे भाई’ के राज में सभी नरसंहारों के आरोपी साक्ष्य के अभाव में एक-एक कर हाई कोर्ट से बरी हो गए.

सुशील मोदी ने कहा कि अरवल के लक्ष्मणपुर बाथे में 58 दलित, भोजपुर के बथानी टोला में 21 और औरंगाबाद के मियांपुर में 34 दलित मारे गए थे. इन सभी नरसंहारों के नामजद अभियुक्त जिन्हें निचली अदालत से सजा मिली थी नीतीश कुमार के राज में साक्ष्य के अभाव में रिहा हो गए. बड़े भाई ने पिछड़ों व दलितों को आरक्षण से वंचित कर पंचायत चुनाव करा लिया था.

सुशील मोदी ने कहा कि बड़े और छोटे भाई हमेशा दलितों को अपमानित करते रहे हैं. महादलित जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से अपमानित कर हटाने वाले नीतीशा कुमार की सरकार में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से वंचित हजारों दलित छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ने के लिए बाध्य हो रहे हैं. वहीं, सरकार द्वारा प्रोन्नति में आरक्षण के मामले को कोर्ट में मजबूती से नहीं लड़े जाने के कारण हजारों दलित और आदिवासी प्रोन्नति से वंचित हैं. ऐसे में क्या इन ‘बड़े और छोटे भाइयों’ को दलितों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने का कोई हक है?

 

 

 

 

LEAVE A REPLY