आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम

889
0
SHARE

img-20161206-wa0107

संवाददाता.दानापुर. आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में नैक निरीक्षण टीम के आगमन के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में इशिता स्वाति के खूबसूरत और मनमोहक कत्थक नृत्य की काफी सराहना की गई.

इसके अलावा सुप्रिया ने ..अंखियां हरी दर्शन को प्यासी ..भजन गा कर सबों को भक्तिसागर में डूबने को विवश कर दिया.‘ऐसा अपना बिहार … गीत पर उमा,संवेदना,माला,सलोनी,दीपा और क्लासिक कत्थक नृत्य में निमिषा,रिया,मोना,अंकिता,आँचल,मिक्की ने अपने नृत्य से सब का मन मोह लिया. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन नृत्य शिक्षका संगीता सिन्हा ने की. इस से पहले नेक की टीम ने कॉलेज के शिक्षकों,ट्रेंनिग की छात्राओं एवं  अभिवावकों से मिल कर कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी ली और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

 

 

LEAVE A REPLY