ट्रेन का इंतजार कर रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली

992
0
SHARE

train-ke-intjar-me-gunshot

संवाददाता.मसौढ़ी. पटना गया रेलखंड पर मसौढ़ी कोर्ट हॉल्टपर ट्रेन का इंतजार कर रहे युवक को अहले सुबह गोली मार दी गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक गोलियों के शिकार युवक मसौढ़ी के केवड़ा गांव का निवासी है. घटना में आरोपित युवक रिश्ते में भतीजा है. केवड़ा के राजकुमार पटना के जाने के लिए ट्रेन पकडने के लिए हॉल्ट पर खड़ा था. तभी उसका भतीजा आया और पिस्टल निकाला तो व भागने लगा. उसके बाद खदेड़कर गोली मारी. गिरने के बाद तीन गोली और मारी. चार गोलियां लगी हुई है. प्लेटफार्म पर तीन जिंदा कारतुस भी और पांच खोखे बरामद किया गया है.

LEAVE A REPLY