भाकपा (माले) ने मनाया राज्यव्यापी विरोध दिवस

1706
0
SHARE

संवाददाता.राजापाकर. भाकपा (माले) एवं वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर आहूत राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत राजापाकर थाना क्षेत्र के रंदाहा में वरिष्ठ माले नेता और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, बखरी बराई में माले जिला सचिव योगेंद्र राय, अलीपुर में सुमन कुमार के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक धरना दिया गया। जिसमें प्रधानमंत्री केयर फंड की राशि किसानों मजदूरों पर खर्च करने, प्रवासी मजदूरों को पीएम फंड की राशि से लाने, 10 हजार रुपया महीना गुजारा भत्ता देने, कोरोना एवं पुलिस पिटाई से मृत लोगों के आश्रितों को 20-20 लाख रुपया मुआवजा देने, तीन माह तक बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी मुफ्त राशन देने की मांग की गई।

धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि जो प्रवासी मजदूर पहले से भी दूसरे राज्यों में हैं, उनकी फैक्ट्रियां भी बंद होने के कारण वह भूखमरी के शिकार हैं। परंतु सरकार सिर्फ तत्काल बाहर गए मजदूरों को ही घर भेजने पर सहमत है। हमारी मांग है कि चाहे पहले से बाहर हो या तत्काल बाहर गए हो सभी को पीएम केयर फंड की राशि से सुरक्षित सकुशल घर भेजा जाए। 10 हजार रुपया प्रतिमाह गुजारा भत्ता और रोजगार की व्यवस्था की जाए। किसानों के लिए भी पैकेज की घोषणा की जाए। क्योंकिलॉक डाउन और बेमौसम वर्षा, तूफान और ओलावृष्टि से किसान भी बर्बाद हो गए हैं। धरना में भाकपा (माले) नेता मनोज कुमार पाण्डेय, विजय पासवान, राजू कुमार पटेल, रितेश पटेल, इंद्र भूषण सिंह, रामाधार राय, महताब राय, कपिल देव राय, शंभू उर्फ भोलानाथ राय, रामचंद्र सहनी आदि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY