पाकुड़ में अवैध विस्फोटकों की बड़ी खेप बरामद

1008
0
SHARE

2 (5)

संवाददाता.पाकुड़.झारखंड के पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज सोमवार को एक वाहन पर लदे भारी मात्रा में अवैध विस्फोटकों को जब्त कर लिया है। बताया गया है कि मालवाहक वाहन पर लाद कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटकों को ले जाया जा रहा था, लेकिन वाहन चेकिंग के क्रम में इसे जब्त कर लिया गया।

पुलिस द्वारा जब्त किये गये अवैध विस्फोटकों में भारी मात्रा में जिलेटिन और डेटोनेटर शामिल है। पुलिस ने वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि इन अवैध विस्फोटकों का इस्तेमाल क्रशर में पत्थर तोड़ने के लिए किया जाता है। हालांकि इन विस्फोटकों के नक्सलियों के पास भी पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

 

 

LEAVE A REPLY