कोरोना का भय ऐसा…पहले की हत्या फिर आत्महत्या

775
0
SHARE

अनमोल कुमार.पटना. कोरोना की भय से लोग इतने आतंकित होने लगे हैं कि इलाज के बजाए हत्या और आत्महत्या करने लगे हैं.पटना के पत्रकार थाना में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें कोरोना से पीड़ित पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली.

राजधानी के पत्रकार नगर थाना अंतर्गत चित्रगुप्त नगर में सोमवार की सुबह पटना जंक्शन पर कार्यरत स्टेशन प्रबंधक अतुल कुमार ने अपनी पहली पत्नी तूलिका का ब्लेड  से गला रेतकर हत्या कर दी और खुद ओम   अपार्टमेंट के चौथी मंजिल के बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक अतुल कुमार की पत्नी तूलिका कोरोना पॉजिटिव थी. दोनों के बीच आपसी विवाद और झगड़ा घटना को भी एक अन्य कारण बताया जाता है.हाल के दिनों में पति पूर्ण रूप से तनावग्रस्त था. मृतक को एक  पुत्र और एक पुत्री भी है. मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया  गया है.

 

LEAVE A REPLY