कोरोना सतर्कता एवं जागरूकता अभियान

671
0
SHARE

संवाददाता.पटना.नेहरू युवा केंद्र (पटना) तथा नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना सतर्कता जागरूकता अभियान जिले के विभिन्न प्रखंडों में चलाया जा रहा है.जन सहयोग से जरूरतमंदों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,साबुन एवं अन्य राहत सामग्रियां युवा मंडल एवं गंगा दूत के माध्यम से वितरित किया जा रहा है.

नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि सतर्कता ही बचाव है.  मास्क का प्रयोग कर 2 गज की दूरी बनाकर हाथों को बार-बार साबुन से धो कर सैनिटाइजर का प्रयोग कर हम इस महामारी से स्वयं एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं.

नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दिपेन्द्र मनी ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में युवा  मंडल और गंगा दूतों द्वारा व्यापक तौर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मास्क सेनीटाइजर और साबुन का वितरण किया जा रहा है.

स्वाबलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने कहा कि इस महामारी में काम के अभाव में निर्धन व अभावग्रस्त परिवार भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. हमारी संस्था जन सहयोग से पीड़ित परिजनों के बीच राहत सामग्रियां बांट रही है.

 

 

LEAVE A REPLY