15 जून तक होने लगेगी सभी जिलों में कोरोना की जांच-मंगल पांडेय

943
0
SHARE

संवाददाता.पटना.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में लगातार कोरोना के संभावित मरीजों की जांच की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वर्तमान में लगभग पांच हजार जांच करने की क्षमता विकसित हो गई है। अभी वर्तमान में आरटीपीसीआर मशीन से चार हजार मरीजों की जांच हो रही है तथा शेष जांच सीवी नेट मशीन और ट्रू नेट मशीन के द्वारा राज्य के 26 केंद्रों पर की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जिलों में जांच की व्यवस्था करनी है, इस हेतु प्रधान सचिव की उपस्थिति में उच्चस्तरीय बैठक कर यह सुनिश्चित किया गया है कि 15 जून तक राज्य के सभी जिलों में जांच शुरू हो जाएगी।
श्री पांडेय ने कहा कि दस हजार जांच की क्षमता के लक्ष्य को 20 जून तक प्राप्त कर लिया जाएगा। इसे हेतु राज्य में सीवी नेट मशीन के अतिरिक्त कार्टेज भी मंगाए गए हैं। एक कोबास मशीन, जिसकी क्षमता प्रतिदिन एक हजार से अधिक जांच करने की है, वह आ चुका है। वहीं दो आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन का अधिष्ठापन पटना के आरएमआरआई एवं आईजीआईएमएस में कर दिया गया है। साथ ही एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर के लिए एक अतिरिक्त आटोमेटेड आरएनए एक्सट्रैक्टर एवं आरटीपीसीआर मशीन भेजी जा रही है, जो अगले एक सप्ताह में क्रियाशील हो जाएगी।

इसके अलावे राज्य में 35 ट्रू नेट मशीन अधिष्ठापित किए जा चुके हैं एवं और 22 मशीनें अधिष्ठापित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 30 और ट्रू नेट मशीन 15 जून तक राज्य के विभिन्न जिलों में अधिष्ठापित कर दिए जाएंगे। इस प्रकार कुल 87 ट्रू नेट मशीन राज्य में काम करने लगेंगे। साथ ही अन्य स्त्रोतों से प्राप्त होने वाले अतिरिक्त और 20 ट्रू नेट मशीन भी विभिन्न संस्थानों में अधिष्ठापित किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रकार 20 जून तक दस हजार जांच के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं सभी जिला केंद्रों पर जांच करने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया है। अभी वर्तमान में राज्य में 21 हजार 35 (21035) आइसोलेशन बेड हैं। इन आइसोलेशन बेडों की संख्या बढ़ाकर 40 हजार करने के सदंर्भ में व्यापक योजना बनी है और इस संबंध में बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश उच्चाधिकारियों को दिया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY