कोरोना ने सरकारी व्यवस्था की खोल दी पोल- जनार्दन शर्मा

813
0
SHARE

संवाददाता.पटना.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि बिहार के अस्पतालों में करोना रोगियों के लिए जो व्यवस्था है वह अपर्याप्त हैl न ही दवा की व्यवस्था है न ही उचित ढंग से भोजन की व्यवस्था। साथ ही साथ शौचालय की गंदगी ने सरकारी व्यवस्था की पोल खोल दी हैl

उन्होंने कहा कि अस्पतालों द्वारा जो सुविधा मांगी जा रही है सरकार देने में अक्षम साबित हो रही हैl भगवान भरोसे रोगियों को जीवन गुजारना पड़ रहा हैlजांच रिपोर्ट भी 5 से 8 दिनों के बाद मुहैया कराया जा रहा है। तब तक रोगी की हालत बदतर हो जा रही है।  सरकार बौना साबित हो रही है l श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि दवा की कालाबाजारी, ऑक्सीजन की कमी, एंबुलेंस द्वारा लूट, लाश जलाने में लूट,सरकार की असफलता को दर्शाता हैl

 

LEAVE A REPLY