विवाद वाली अक्षरा बिग बॉस सीजन-15 में

944
0
SHARE
Akshara in Bigg Boss

मुंबई.बिग बॉस के 15वें सीजन में कंटेस्टेंट बनी भोजपुरी फिल्म की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर विवादों में रहती हैं जो उन्हें इस शो के लिेए परफेक्ट बनाता है।इस शो का प्रसारण सितम्बर से टीवी पर होगा।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर अक्षरा विवादों में रही है।दोनों ने कई हिट फिल्मों एवं गानों में दिखाई दिए।रील लाईफ में साथ दिखते दिखते दोनों रीयल लाईफ में भी काफी करीब हो गए।लेकिन दोनों के रिश्ते में न सिर्फ खटास आ गई बल्कि विवाद काफी बढ गया।अक्षरा ने पवन के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई।अक्षरा का यह भी आरोप था कि पवन ने पहली पत्नी की बात छिपाकर उनसे रिश्ते बनाए।नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

इसके अलावा अक्षरा गायक रितेश पांडेय पर आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं।अक्षरा ने आरोप लगाया कि एक गाने की शूटिंग के दौरान रितेश ने उनके साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की।इस विवाद ने भी अक्षरा को सुर्खियों में बनाए रखा।देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के शो में अक्षरा को अपने विवादास्पद रहने का कितना लाभ मिलता है।

LEAVE A REPLY