रूपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की कांग्रेस नेताओं की मांग

894
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने राज्य की दिन व दिन बद्तर होती जा रही कानून-व्यस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की जघन्य हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

पूर्व विधायक जर्नादन शर्मा, राजकुमार राजन,  अजय सिंह टुनु,अमरेन्द्र सिंह, एवं उमाकांत सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक गये हैं,बिहार उनसे संभल नहीं रहा है। नित्य हत्या, चोरी व राहजनी की घटनाएं घट रही है। ऐसा लगता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने रुपेश कुमार सिंह के हत्यारे तत्काल गिरफ्तार करने,पीड़ित के आश्रित सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY