रेलकर्मियों की सेवा का उपहास उड़ा रही है कांग्रेस:संजय जायसवाल

945
0
SHARE

संवाददाता.पटना. कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि झूठ बोलने की मशीन बन चुकी कांग्रेस पार्टी अब संकट में सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का उपहास उड़ाने से भी नहीं चुक रही है। श्रमिक रेल के किराए पर झूठ फैलाने के साथ-साथ रेलवे द्वारा 151 करोड़ रूपये के पीएम केयर फंड में दिए दान पर भी सवाल खड़े कर रही है।उनका आरोप है कि रेलवे ने यह रकम अपने खजाने से दी है। अपनी सतही राजनीति चमकाने के लिए किसी अच्छे काम को भी न बख्शने वाले कांग्रेस के इन नेताओं को यह तक ज्ञान नहीं है कि इसी रकम को जमा करने लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्यमंत्री सुरेश अंगाडी ने अपनी एक-एक महीने की सैलरी और 13 लाख रेलवे पीएसयू कर्मचारियों ने अपनी-अपनी एक दिन की सैलरी डोनेट की थी।

उन्होंने कहा कि अपने अपने महलों में सुरक्षित बैठे इनके नेताओं को यह तक नहीं दिख रहा है कि संकट काल में यही रेलवे लोगों को उनके घरों तक पहुंचा रही है। इन सबके बावजूद कांग्रेस द्वारा रेलवे पर की जा रही सियासत, संकट काल में तन-मन-धन से लोगों की सेवा में जुटे रेलकर्मियों का अपमान नहीं तो और क्या है। कांग्रेस बताये कि अगर कोई देश की सहायता कर रहा है तो उसमें गलत क्या है? वास्तव में देशहित में काम करने वालों को अपमानित करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है, यही वजह है कि कभी वह आर्मी पर सवाल खड़े करती है तो कभी रेलकर्मियों पर। यह दिखाता है कि मानसिक स्तर पर कांग्रेस किस कदर बदहाल हो चुकी है। इन्हें अब सही और गलत का फर्क भी नहीं समझ आता। वैचारिक दरिद्रता का शिकार हो चुकी इस पार्टी से अब किसी को कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY