कांग्रेस का हाथ देशविरोधियों के साथ-राजीव रंजन

850
0
SHARE
Gita to Rahul Gandhi

संवाददाता.पटना. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ एक अंग्रेज द्वारा स्थापित और अंग्रेजों की ही ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलने वाली कांग्रेस का राष्ट्रवाद में कभी भी यकीन नहीं रहा. अब राहुल गाँधी के नेतृत्व में तो यह राजनीति के नाम पर खुलेआम देश विरोध पर उतर आये हैं. इस चुनाव में भी कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी रही जिसने बिहार के कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बावजूद एक जिन्नाप्रेमी को टिकट दे कर मैदान में उतारा हुआ है. इन्हीं के नेता 370 हटाने के विरोध में आज तक खड़े हैं. पुलवामा हमले पर इन्हीं के नेता सेना सबूत मांग रहे थे, सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा बताने वाले भी इन्हीं के नेता थे और अब जब पाकिस्तान के नेताओं ने अपनी संसद में हमला करवाना स्वीकार कर लिया है, तब इनके मुंह से बोल नहीं फूट रहे हैं. वास्तव में इन मसलों पर पाकिस्तान और इनके बयानों को देखें तो कोई अंतर दिखाई नहीं पड़ता. कांग्रेस बताये कि पुलवामा हमले पर पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति के बाद क्या सेना पर सवाल उठाने वाले उनके नेता देश से माफ़ी मांगेंगे?”

उन्होंने कहा “ घोटालों के लिए पूरे विश्व में विख्यात कांग्रेस पार्टी के लिए पॉवर और पैसा ही सब कुछ है. पैसों के लिए इनकी भूख इतनी अधिक है कि इन्हें दुश्मन देशों और भ्रष्टाचारियों से भी पैसे खाने से भी गुरेज नहीं है. कांग्रेस को बताना चाहिए कि आखिर चीन ने उन्हें किस बात के लिए पैसे दिए थे? उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि आखिर उनकी चीन के साथ किस बात की डील हुई थी? कांग्रेस यह जान लें कि राजद की लाठी पकड़ लेने भर से बिहार की राष्ट्रवादी जनता इन बातों को भूलने वाली नहीं है, बल्कि उन्हें और राजद दोनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.”

 

 

LEAVE A REPLY