नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का जनवेदना मार्च

827
0
SHARE

429ac6b9-cf22-4f40-81f6-fc8bbad7120c

संवाददाता.पटना.जनता को नोटबन्दी से हो रही परेशानियों पर इसे जनवेदना बताते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने आज पटना के रिजर्व बैंक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया एवं जनवेदना मार्च निकाला.प्रदर्शन के बाद स्थानीय रिजर्व बैंक के वरिष्ठ मैनेजर को रिजर्व बैंक के गवर्नर एवं सेन्ट्रल बोर्ड के डायरेक्टर के नाम एक स्मार पत्र सौंपा गया.हजारों की संख्याँ में उपस्थित कांग्रेस कार्यक्रताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा अशोक चौधरी ने कहा कि देश में नोटबन्दी के चलते देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा धक्का लगा है तथा आम जीवन त्रस्त हो गया है.उन्होंने कहा कि आज रिजर्व बैंक की स्वायत्तता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है.

उन्होंने कहा कि आज लोग अपनी ईमानदारी से कमाई गई जमा राशि भी बैंकों से नहीं निकाल सकते हैं. अपनी कमाई के पैसे निकालने के दौरान बैंकों में लाईन लगाने तथा अपने पैसे निकालने के दौरान करीब 120 लोगों की मृत्यु हो गयी.केन्द्र सरकार के वित्त विभाग एवं रिजर्व बैंक ने विमुद्रीकरण के दौरान 70 दिनों में 138 बार नये-नये आदेश जारी किये.डा चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार का बयान है कि कालेधन की समाप्ति के लिये नोटबन्दी की गयी है,लेकिन आज तक केन्द्र सरकार ने कालेधन के उजागर होने सम्बन्धी कोई आँकड़ा नहीं जारी किया.नोटबन्दी के कारण कृषि उद्योग, सहकारिता क्षेत्र, लघु एवं मध्यम क्षेत्र के उद्योगों को गहरा धक्का लगा है.लाखों युवा रोजगार से वंचित हो गये हैं.

रिजर्ब बैंक के ऑफिसर्स एवं कर्मचारी संगठन के यूनाइटेड फोरम ने 13 जनवरी 2017 को रिजर्ब बैंक की स्वायत्तता तथा इसकी कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है.उन्होंने कहा कि नोटबन्दी के कारण राष्ट्रीय आमदनी एवं जीडीपी में भारी कमी आयी है. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष एवं विश्व के ख्याति प्राप्त आर्थिक विषेषज्ञ ने भी नोटबन्दी के कारण देश की अर्थव्यवस्था को भारी क्षति का अनुमान लगाया है.

कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानन्द सिंह ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नोटबन्दी ने किसान, मजदूर, छोटे व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है.साथ ही अपने खाते में जमा राशि नहीं निकाल पाने के कारण कई शादियाँ रद्द हो गयीं.इस अवसर पर राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा मदन मोहन झा, उत्पाद एवं निबन्धन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अमिता भूषण (एमएलए), विधान परिषद में कांग्रेस दल के सचेतक डा दिलीप चौधरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, राजेश कुमार (एमएलए), भावना झा (एमएलए), रामचन्द्र भारती (एमएलसी), विनय वर्मा (एमएलए),आनन्द शंकर (एमएलए), तनवीर अख्तर,( एमएलसी), पूनम पासवान (एमएलए), ब्रजेष पाण्डेय,सुबोध कुमार, शकीलुर रहमान,मनोज कुमार सिंह,संजय सिंहा,प्रेमचन्द्र मिश्र,एचके वर्मा, डा हरखु झा, लालबाबू लाल, विनोद कुमार सिंह यादव,सुधीर शर्मा,सुमन कुमार मल्लिक, डा आशुतोष शर्मा एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY