पीएम के जन्मदिन पर टीकाकरण महाअभियान की सफलता पर बधाई

954
0
SHARE
success of the vaccination

संवाददाता.पटना.प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कोविड-19  टीकाकरण महाअभियान में पूरे भारत में अपने राज्य बिहार नंबर 01 होने पर बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सदस्यों ने बधाई देते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व का परिणाम है।
बिहार राज स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव ललन कुमार सिंह ने एक बयान में मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि हम सभी बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सदस्यों के द्वारा आपके मार्गदर्शन का अनुसरण करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में पूर्ण योगदान रहा है। सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान छह माह में छह करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि निर्धारित अवधि के पूर्व ही हम सभी अपने लक्ष्य 6 करोड़ की प्राप्त कर कर लेंगे।

 

LEAVE A REPLY