मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 70वें जन्मदिन पर दी बधाई

1163
0
SHARE

2 (7)

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 70वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।

मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव के 70वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें 70 गुलाब के फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं शुभकामनायें दी। लालू प्रसाद यादव को बधाई देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि मैं लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की बधाई देने आया हूं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन और सामाजिक जीवन में छात्र जीवन से लेकर अबतक जो इनका सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में योगदान है वह काफी अहमियत रखता है। उन्होंने कहा कि इनके जन्म दिन के अवसर पर हमारी पूरी शुभकामनायें हैं। हमलोग मिलकर बिहार के लोगों की सेवा कर रहे हैं, खिदमत कर रहे हैं और जैसा कि आप सबों को मालूम है कि आज ही दो बड़ी परियोजनाओं का लोकपर्ण भी होने जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY