नरेन्द्र मोदी के मुकाबले महागठबंधन के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं- रामकृपाल

944
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पाटलिपुत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है और इस देश में एकमात्र चेहरा नरेंद्र मोदी है जो फिर से प्रधानमंत्री बनने का हौसला और काबिलियत रखते हैं. महागठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का न कोई चेहरा है न ही उम्मीदवार.

बुधवार को पाटलिपुत्र लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी राम कृपाल यादव ने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहटा प्रखंड के कई इलाकों का दौरा किया और सभी लोगों से 19 मई को कमल छाप पर मुहर लगाकर वोट देने की अपील की.

रामकृपाल यादव ने बिहटा के राघोपुर, सिकंदरपुर, सिकरिया, तरवन, पड़री, यमुनापुर, डिहरी पहाड़पुर, दलेलगंज, तारानगर, मीठापुर, अख्तियारपुर, कलीगंज, कुंजवा, इटवां, दोघरा, मधुसुदनपुर, केलह्नपुर, पाण्डेयचक, तारेगना, बिन्दौल, कौरिया, पाली, घोड़ाटाप, बह्टा, राघोपुर, अमहरा, कंचनपुर, परेव, कटेशर, अमनाबाद, कोरहर, देवकुली, आनंदपुर एवं अन्य इलाकें में जनसंपर्क किया।

LEAVE A REPLY