कॉलेज ऑफ कॉमर्स,आर्टस एंड साईंस के बायोटेक विभाग में फ्रेसर्स डे

1018
0
SHARE

IMG-20170228-WA0021

इशिता स्वाति.पटना.पटना स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स,आर्टस एंड साईंस के बायोटेक विभाग में फ्रेसर्स डे मनाया गया जिसे रू-ब-रू का नाम दिया गया.इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य बबन सिंह,बॉटनी के विभागाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार व बायोटेक के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार भी शामिल हुए.

फ्रेसर्स डे के अवसर पर प्रज्ञाश्री को मिस फ्रेसर और अभिनव को मिस्टर फ्रेसर चुना गया.इस अवसर पर बायोटेक के छात्र-छत्राओं ने खूब धमाल मचाया.नृत्य-संगीत के साथ-साथ कुछ गेम आपस में खेला गया.इस अवसर पर कॉलेज के कई प्रोफेसर भी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY