कोचिंग संचालक की बेटी का अपहरण,70 लाख फिरौती मांगा

936
0
SHARE

14925601_1106906559423548_10664210514458372_n

संवाददाता.भागलपुर.भागलपुर के आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट के संचालक की बेटी का अपहरण हो गया है. अपराधियों ने बेटी की रिहाई के एवज में 70 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. साथ ही फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. 22 वर्षीय छोटी कुमारी एमबीबीएस की छात्रा है. अपहरण कल शाम पांच बजे ही हुआ है.
सूत्रों की माने तो आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट के संचालक अजय कुमार ने अपहरण और फिरौती मांगे जाने की पुष्टि की.वहीं अपहरण की खबर सुनते ही बीजेपी के पूर्व विधायक इंजीनियर शैलेंद्र हालात का जाएजा लेने पहुंचे. इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार अपराध पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है.आए दिन राज्य में अपहरण की घटनाएं हो रही और सरकार मौन है.  भाजपा के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि पूरे बिहार में सीरियल हत्या,अपहरण और बलात्कार की घटना हो रही है और नितीश-लालू उत्तर प्रदेश के चुनाव में लगे हुए हैं.जल्द से जल्द शाश्वती उर्फ़ छोटी की बरामदगी नहीं हुई तो इस मामले पर उग्र आंदोलन करेंगे.
उल्लेखनीय है कि शाश्वती कर्नाटक में एमबीबीएस की पढ़ाई कर एमडी कर रही है.छठ पूजा में घर आयी हुई थी.इसी बीच इसका अपहरण हो गया.

LEAVE A REPLY