सीएनटी में संशोधन के विरोध में संपूर्ण विपक्ष का झारखंड बंद

827
0
SHARE

images

संवाददाता.रांची.रघुवर-सरकार द्वारा सीएनटी और एसपीटी एक्ट में किए जा रहे संशोधन के विरोध में झारखंड के तमाम विपक्षी दलों ने झारखंड बंद का ऐलान किया है और बंद के समर्थन में जगह जगह सड़कों पर उतरे हैं.कई जगह पुलिस से टकराव और बड़े पैमाने पर नेताओं-कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की खबर है.बंद के कारण एतिहात के तौर पर पूरे झारखंड में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

विपक्ष का आरोप है कि यह संशोधन आदिवासियों के खिलाफ और पूंजीपतियों को सहयोग देने की नीयत से किया जा रहा है.रांची की सड़कों पर उतरे पूर्व सीएम बाबूलाल मंराडी ने कहा कि विपक्ष को इस मुद्दे पर पूरे प्रदेश की जनता का समर्थन है.विरोध तबतक जारी रहेगा जबतक सरकार इस संशोधन विधेयक को वापस नहीं लेती है.

इधर बंद समर्थकों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.पूरे प्रदेश में 144 लागू करने के अलावा 4000 अतिरिक्त पुलिस जवान लगाए गए हैं.उत्पात व हिंसक वारदातों पर काबू पाने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

LEAVE A REPLY