बच्चों की कक्षा में पहुंचे सीएम रघुवर

1148
0
SHARE

cm (6)

संवाददाता.जमशेदपुर.मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को जमशेपुर के टेल्को इलाके में मानव विेकास उच्च विद्यालय पहुंचे और बच्चों की कक्षा में भी गये। कक्षा में बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने बात भी की।

यह एक अदभुत नजारा था, जब मुख्यमंत्री कक्षा में बच्चों से रु-ब-रु हो रहे थे। मुख्यमंत्री को अपने बीच देख कर बच्चे भी खासे उत्साहित थे। उन्होंने विद्यालय कैंपस में पौधरोपण भी किया।  मुख्यमंत्री कहा, ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ें तथा प्रयास करें कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। भ्रमण के दौरान उन्होंने विद्यालय में प्लास्टिक बोतलों व अनुपयोगी पदार्थों से निर्मित शैचालय देखा। मुख्यमंत्री ने शौचालय के अलावा अन्य आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं स्कूल प्रबंधन समिति की विभिन्न मांगों को भी सुना। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विद्यालय में 5 कम्प्यूटर देने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।

 

LEAVE A REPLY