मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

904
0
SHARE

97febb3f-ac24-4b97-b6b9-94b4a4f23564

संवाददाता.पटना. 17वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज गांधी मैदान के समीप कारगिल चैक पर आयोजित एक राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प-चक्र (रिथ) अर्पित कर कारगिल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर बिहार रेजिमेंटल सेन्टर दानापुर के सशस्त्र जवानों द्वारा कारगिल के अमर शहीदों को सलामी दी गयी तथा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.

उक्त राजकीय समारोह में कारगिल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे विधायक श्याम रजक, पूर्व महासचिव नागरिक परिषद छोटू सिंह, पूर्व सदस्य खाद आयोग नन्द किशोर कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता शाहीद अंसारी, कुलवंत सिंह सलूजा, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, कुमुद वर्मा, अकील अहमद खान, मुकेश कुमार सिंह सहितं बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किये.

 

LEAVE A REPLY