मुख्यमंत्री के गृह-क्षेत्र में मुखिया की हत्या,पति को भी लगी गोली

1467
0
SHARE

88f7ce90-6d81-4533-95cb-8ef4d0d8e5b1

संवाददाता.बिहार शरीफ. नालंदा जिला में दिनदहाड़े बेखौफ बाईकसवार अपराधियों ने मुखिया सहित उनके पति को गोली मार दी. नालंदा के हरनौत प्रखंड के कोलमा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई.नवनिर्वाचित मुखिया पुनम देवी को अज्ञात अपराधियों ने चंडी थाना के चुहड़मल मंदिर के पास गोली मारी. मुखिया पति इंद्रजीत सिंह को भी गोली लगी है उनकी हालत गंभीर बनी हुई है तथा गोली लगने से मुखिया पुनम देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

घटना चंडी थाना की है. घटना को पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. नालंदा जिले के कल्याण बिगहा ओपी के पोलामा पंचायत के मुखिया पूनम देवी के पति इंद्रजीत सिंह को बाईकसवार 3 अपराधियों दिनदहाड़े गोली मार कर की हत्या कर दी.हत्या कांड से गुस्साए लोगों ने रोड को जाम कर दिया है. मुखिया की हत्या होने सो लोगों में काफी आक्रोश व गुस्सा है.

LEAVE A REPLY