केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माताजी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए सीएम

841
0
SHARE

संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोरिंग रोड, नागेश्वर कालोनी स्थित केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आवास जाकर उनकी माताजी स्व0 विमला प्रसाद जी के श्राद्धकर्म एवं श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने स्व0 विमला प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति  अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला एवं पूर्व मंत्री संजय झा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY