पद्मभूषण एसपी बाला सुब्रमण्यम के निधन पर सीएम ने व्यक्त की शोक-संवेदना

841
0
SHARE

संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात पार्श्र्व गायक पद्म भूषण एस0पी0 बाला सुब्रमण्यम के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुये उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्व0 एस0पी0 बाला सुब्रमण्यम ने हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ समेत अनेक भाषाओं में गाने गाये। उन्हें कला एवं संगीत के क्षेत्र में पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। प्लेबैक सिंगिंग के लिए उन्हें छह बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स भी मिले। साथ ही उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। उनके निधन से संगीत एवं सिनेमा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY