पटना: बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के खादी मॉल में पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता को देवत्व जैसा ही महत्वपूर्ण माना था। मंदिर में जाकर पूजा करना जरूरी है, साथ ही अपने घर और शहर रूपी मंदिर को स्वच्छ रखना भी जरूरी है। जहां गंदगी होती है वहां देवता भी नहीं रहना चाहते और ना ही भगवान चाहते हैं कि हम मनुष्य गंदे वातावरण में रहें।
कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया। जागरूकता कार्यक्रम के समय स्वच्छता सर्वेक्षण में खादी मॉल के प्रबंधक रमेश चौधरी, हर्ष रंजन, सुमित कुमार, कपिल देव कुमार, अनिशा कुमारी, मानस कुमारी, शशांक कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, रूही आलम, नसीमा खातून, रंजीत कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार आदि ने भाग लिया और दूसरों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।