अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम

585
0
SHARE
Clean Village Green Village

संवाददाता.पटना.नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय युवाओं का स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर अवधेश किशोर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया l  उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण मे गंदगी कारण होने वाले विभिन्न रोगों और उसके निदान पर विस्तार से चर्चा की l  मुख्य अतिथि के रूप में नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने प्लास्टिक पदार्थों के उत्सर्जन और प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की l  उन्होंने स्वच्छता पौधारोपण गंगा सफाई में युवाओं की भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की l

ग्रीन ओपन पब्लिक स्कूल हाथीदह प्रखंड मोकामा के प्रांगण में  स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम के तहत विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण और विचार विमर्श किया गया lखुले में शौच से संबंधित गांव की चुनौतियां ग्रामीण स्वच्छता का महत्व प्लास्टिक मुक्त ग्राम की जरूर क्यों और कैसे , स्वच्छता एवं साफ सफाई जलवायु परिवर्तन मे ऊर्जा बचत और सावधानियां सामाजिक एवं सामुदायिक अभियान के तहत हरित  नवीनीकरण और औषधि पौधों की रक्षा समरक्षा और संवर्धन के साथ पौधारोपण में ग्रामीणों का योगदान आदि पर खुलकर चर्चा की गया l इस अवसर पर समूह चर्चा व्याख्यान पेंटिंग निबंध भाषण स्लोगन पदयात्रा औषधीय पौधा रोपण का कार्यक्रम चलाया गया l
इस अवसर पर पर्यावरणविद एवं योगाचार्य मुरारी कुमार सिंह ने औषधीय पौधे के विकास संरक्षण और रोगों के उपचार में सहायक विभिन्न पौधे की उपयोगिता की जानकारी दी l विद्यालय के संचालक विपुल कुमार गांधी सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार उर्फ टुनटन रजनीश कुमार रमेश कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव अमन कुमार स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनु कुमारी और मधु कुमारी भी अपने विचार व्यक्त किए ।

 

LEAVE A REPLY