स्थिति स्पष्ट करें एनडीए नेता- चितरंजन गगन

783
0
SHARE
Chittaranjan Gagan

संवाददाता.पटना. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने एनडीए के एक वरिष्ठ नेता द्वारा हिन्दू धर्म, भगवान सत्यनारायण और एक जाती विशेष के सम्बन्ध में की गई अमर्यादित टिप्पणी को घोर निन्दनीय बताते हुए एनडीए से और विशेषकर एनडीए सरकार के मुखिया से स्थिति स्पष्ट करने की माँग की है।
राजद प्रवक्ता ने कहा है कि यदि एनडीए सरकार के मुखिया द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तो इससे यही समझा जायेगा कि उनकी सहमती से ही एक जाती विशेष के साथ ही भगवान सत्यनारायण और एक धर्म  विशेष के बारे में इस प्रकार का अमर्यादित बयान दिया गया है।किसी भी व्यक्ति को किसी जाति,धर्म और देवता के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करना बहुत बड़ा अपराधिक कृत्य है।

LEAVE A REPLY