मदर डे को समर्पित कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धमाल

1288
0
SHARE

khagaul ..ghanshyam skul men rang

सुधीर मधुकर.खगौल.मदर डे और तपिंदु इंस्टीच्यूत ऑफ हायर स्टडीज ( टीआईएचएस),खगौल के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा इन्टर्नशीप के समापन मौके पर घनश्याम बालिका स्कूल,खगौल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन टीआईपीएस की प्राचार्या डॉ.अमोला कुमारी और घनश्याम बालिका स्कूल के प्रधान अनिल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया|

अपने संबोधन में प्राचार्या आमोला ने कहा कि भावी शिक्षकों (प्रशिक्षुओं) को पूरी ईमानदारी से शिक्षण कार्य का निर्वहन करें एवं अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है| कार्यक्रम में शामिल स्कूली छात्राओं को टीआईएचएस के बी.एड प्रथम वर्ष के इन्टर्नशीप प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया|संगीत-नृत्य के साथ-साथ स्कूल छात्राओं को चित्रकला,क्विज.वाद-विवाद एवं भाषण कला का प्रशिक्षण भी दिया गया| जिस में शिक्षक एवं प्रशिक्षक डॉ.आरसी पटेल एवं प्रशिक्षु नेहा कुमारी,सचिन राज,रवि रौशन,रेखा कुमारी,हेलेन हेम्ब्रम आदि शामिल थे|

रंगारग कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ को समर्पित गीत..प्यारी माँ मुझ को तुम्हारी दुआ चाहिए …और पिता को समर्पित….सब से प्यारा मेरा पापा…गीत से हुआ | कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु सचिन और नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया | धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम स्कूल के प्रधान अनिल कुमार शर्मा ने किया | रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली छात्रा सिमरन,तान्या,मुस्कान,प्रज्ञा,खुशबू,शीतल,नंदनी,आदि शामिल थी |

 

LEAVE A REPLY