चैती छठ पर राज्यवासियों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनायें

747
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चैती छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।मुख्यमंत्री ने कहा है कि छठ आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदयीमान भगवान सूर्य को अघ्र्य अर्पित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चैती छठ राज्यवासियों के लिये सुख, समृद्धि एवं शांति लेकर आये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये हर व्यक्ति को सजग एवं सतर्क रहने की जरूरत है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुये लोक आस्था के इस पर्व को मनायें।

LEAVE A REPLY