छेड़खानी की बात छिपाने के बजाए पुलिस को बताएं-शालीन

995
0
SHARE

IMG_3553

सुधीर मधुकर.फुलवारी. डीआईजी शालीन ने फुलवारीशरीफ हाई स्कूल की छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चला कर,नसीहत दी कि अगर कोई आप पर किसी भी तरह की फब्तियां या छेड़खानी का प्रयास भी करता हो तो इसे छुपाने के बजाय स्थानीय पुलिस को इसी सूचना तुरंत दें |

छात्राओं ने भी डीआईजी शालीन से आये दिनों लफंगों द्वारा स्कूल परिसर में घुस कर किये जाने वाली घटनाओं के बारे में बताया | इस पर स्कूल और पुलिस प्रशासन कुछ भी कार्रवाई करने के बजाय चुप रहने की सलाह देते हैं | इस पर श्री शालीन ने स्कूल प्राचार्य को मामला को थाने में ले जाने के लिए मदद करने को कहा | सवांद-अभियान में सिटी एसपी,एसपी और स्थानीय थानेदार भी मौजूद थे |

 

 

 

 

LEAVE A REPLY