चारो तरफ गंगाजल हऊ त काहे डेरा गेले सबःलालू प्रसाद

855
0
SHARE

lalu-340__694631227

संवाददाता.पटना.आपलोग भाग्यशाली है कि गंगा मईया आपके घर तक आ गई, और आप लोग डर गए. वो मां है-उन्हें पूजा किजिए,मंगल आरती किजिए वो लौट जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अपने गवई अंदाज में बाढ़ पीडितों को समझाया और कहा कि गंगाजल मिलत रहऊ का? परेशान रहे सब.आज चारो तरफ गंगाजल हऊ त काहे डेरा गेले सब?

लालू प्रसाद न समझाया-गंगा जल को तड़पते थे और जब गंगा मईया घर तक पहुंच गई है तो डर गए है,घबरा गए है. खैर अब गंगा मइया को पूजिए और उनसे और तकलीफ नहीं देने की प्रार्थना कीजिए. गारंटी है कि वह वापस चली जाएंगी. लालू प्रसाद बाढ़ पीड़ितों के बीच थे. उनका दुःख दर्द पूछ रहे थे. राहत बचाव कार्य का हाल जान रहे थे.

लोग लालू प्रसाद से राहत व बचाव कार्य की शिकायत करने लगे कि कैसे हमारा सबकुछ खत्म हो गया पूरे परिवार को ठीक से खाना नसीब नहीं हो रहा है. जान बचाने के लिए सरकारी नाव नहीं मिली. अपने खर्चे पर प्राईवेट नाव लेकर गांव से पटना तक आए. लालू ने सबको समझाया –सब ठीक हो जाएगा. इंतजाम को और बेहतर कर रही है सरकार. सबको पूरा-पूरा मुआवजा मिलेगा. अभी जिसका जितना पैसा खर्चा हुआ है सब मिलेगा. लेकिन इ का तरीका हुआ कि आप लोग गंगा मइया से डर गए.उनसे डरिए नहीं. वे मां है. बेटा –बेटियों को परखती है. घबराना नहीं है. सब ठीक हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि हम कहते थे कि बाढ़ आएगा, आप लोग विश्वास नहीं करते थे. चलिए हम भी गंगा मइया से प्रार्थना कर रहे है. और आपलोग भी उनकी पूजा किजिए कि वो वापस अपनी जगह लौट जाएं. लालू ने राहत शिविर में मौजूद अफसरो को व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा.

LEAVE A REPLY