हाजीपुर में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह

924
0
SHARE

IMG-20170502-WA0191

संवाददाता.हाजीपुर.स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह मनाया गया जिसमें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि महात्मा गांधी बिहार की धरती पर आकर ही मोहनदास करमचंद गांधी से महात्मा गांधी बने । सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह को  उन्होने अपना हथियार बनाया और पूरे देश में नई चेतना जाग्रत की। महात्मा गांधी ने शराबबंदी और स्वच्छता पर भी काफी जोर दिया।

इस अवसर पर सोनपुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी का पूरा जीवन ही उनका संदेश है । लोग मजबूरी का नाम महात्मा गांधी कहते हैं, लेकिन वास्तव में मजबूरों की ताकत का नाम महात्मा गांधी है । स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने विस्तार से महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला । विचार गोष्ठी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए से माहौल को भक्तिमय बनाया । उन्होंने विद्यापति रचित जय जय भैरवी गीत गाया ।उसके बाद उन्होंने  दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल गीत प्रस्तुत किया । माहौल को गांधीमय बनाते हुए उन्होंने भोजपुरी गीत सत्य का पाठ  पढ़ाय दियो रे,लाठी वाले बापू ! अहिंसा का अलख जगाय दियो रे, लाठी वाले बापू, तीनकठिया सिस्टम को जड़ से मिटाए दियो रे, लाठी वाले बापू ! गीत के माध्यम से महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह आंदोलन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । राकेश कुमार ने भी  एक गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में  राकेश कुमार ने हारमोनियम पर, बृजेश कुमार ने नाल पर रवि शंकर मिश्रा ने तबला पर और अजीत कुमार यादव ने खंजरी पर संगत किया ।इस अवसर पर हाजीपुर के सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह राष्ट्रीय युवा परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा कृति फाउंडेशन की सचिव सारिका कुमारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

 

LEAVE A REPLY