हर्षोल्लास से संपन्न हुआ चैती छठ

1069
0
SHARE

IMG-20170403-WA0074

संवाददाता.जहानाबाद.जहानाबाद के शकुराबाद में सूर्योपासना और आस्था का महान पर्व छठ रघुनाथगंज तालाब पर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । सैकड़ो छठ व्रतियों ने रविवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया और फिर सोमवार को अहले सवेरे उदयीमान सूर्य को नमस्कार करते हुए छठी मैया से अन्न, धन एवं परिवार तथा समाज की उन्नति की कामना की ।

अनेक छठव्रती गाजे- बाजे के साथ तालाब पर आए । पूरा वातावरण छठ की गीतों से गुंजायमान था । तालाब पर भगवान सूर्य और छठी मैया की प्रतिमा भी स्थापित की गई । श्रद्धालुओं ने इनकी पूजा भी की । कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में राम वृक्ष प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, अनुज कुमार, उदय प्रसाद, निक्कू कुमार, मंटू कुमार, दीपू कुमार, सुनील कुमार आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई ।

LEAVE A REPLY